।। प्रशिक्षणार्थियो समझाया स्वरोजगार का महत्व ।।

इटारसी। भारत सरकार, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई विकास संस्थान इन्दौर एमएस एमईटेस्टिंग सेन्टर भोपाल द्वारा शिक्षित बेरोजगाार युवक/युवतियों के लिए उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गारमेन्टस मेकिंग पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 25.11.2017 को सेटंर फार ह्युमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी इटारसी में किया गया।  ऐसी महिलायें जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष हो तथा कम से कम 8 वीं उतीर्ण हो, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकती है । कार्यक्रम मे एमएसएमई टेस्टिंग सेन्टर भोपाल से आये सहायक निदेशक ग्यारसी प्रसाद ने प्रशिक्षणार्थियों को एमएसएमई विकास संस्थान की गतिविधियों के बारे मे बताया एवं कार्यक्रम के उददेश्य पर प्रकाश डाला।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राध्यापक सुभाष जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार का महत्व समझाया उन्होने बाताया की बेरोजगारी से बचने का उपाय स्वरोजगार ही है। सेटंर फार ह्युमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी इटारसी के अजय मंजारिया ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ ही उनको सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी, उत्पाद का चयन, मार्केट सर्वे, प्रोजेक्ट प्रोफाइल एवं उद्योग प्रबंधन विषयों पर भी जानकारी दी जाएगी । कार्यक्रम मे संस्था की अध्यक्ष श्रीमति मंगला मंजारिया मे अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम मे प्रशिक्षक बेबी सायरा, रंजना गुप्ता एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

Source : Agency